सारण/भोजपुर (बिहार), 30 अगस्त : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के अंतिम चरण में पहुंचने के साथ शनिवार को कहा कि बिहार में शुरू हुई यह ‘क्रांति’ पूरे देश में फैलने जा रही है और अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट और चुनाव की ‘चोरी’ नहीं करने दी जाएगी।

राहुल गांधी और बिहार के महागठबंधन के नेताओं को इस यात्रा के 14वें दिन समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी समर्थन मिला। यात्रा में शामिल होने के बाद यादव ने बिहार की जनता का आह्वान किया कि वे उसी तरह भाजपा को ‘मगध’ (बिहार) में भी हराए, जैसे पिछले लोकसभा चुनाव में लोगों ने उसे ‘अवध’ (उत्तर प्रदेश) में हराया था।

यात्रा का आज 14वां दिन था और आगामी सोमवार को पटना में ‘विशाल पैदल’ मार्च से पहले वाहन के जरिए यह आखिरी दिन की यात्रा थी।

यात्रा में रविवार को अवकाश का दिन है। सासाराम से 17 अगस्त को शुरू हुई यह 16-दिवसीय यात्रा एक सितंबर (सोमवार) को पटना में ‘‘विशाल पैदल मार्च’’ के साथ समाप्त होगी। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सारण से इस यात्रा का हिस्सा बने।

राहुल गांधी, अखिलेश यादव, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के कुछ अन्य नेता एक खुली जीप पर सवार थे और उन्होंने जगह-जगह उत्साही भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया।

अखिलेश यादव से पहले, द्रमुक नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तथा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं।

राहुल गांधी ने यात्रा में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव का धन्यवाद किया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘दो भाई, वोट चोरों की तबाही! वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होकर, तेजस्वी, मुझे और ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी नेताओं को अपना समर्थन देने के लिए आपका बहुत धन्यवाद, अखिलेश जी।’

यात्रा के 14वें दिन का समापन आरा (भोजपुर) में एक जनसभा के साथ हुआ।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘बिहार से ही क्रांति शुरू होती है। आपने दिखाया कि बिहार से ही यह क्रांति, वोटर अधिकार यात्रा शुरू हुई और यह पूरे देश में फैलने जा रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह चोरी सिर्फ आपके वोट की नहीं, बल्कि आपके अधिकार की चोरी है और आपके भविष्य की चोरी है।’’

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी, भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), ‘‘अदाणी और अंबानी की सरकार चलाते हैं, ’’ इसलिए वे चाहते हैं कि गरीबों की आवाज इस देश में नहीं सुनी जाए और दबाई जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने साफ कह दिया कि पूरे देश में गरीब युवाओं की आवाज गूंजेगी और हम बिहार में एक वोट भी चोरी नहीं होने देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम बिहार का चुनाव इन्हें चोरी नहीं करने देंगे।’’

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा ने निर्वाचन आयोग को ‘जुगाड़ आयोग’ बना दिया है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों का हवाला देते हुए कहा, ‘हम लोगों ने मिलकर अवध में हराया था, इस बार मगध में भारतीय जनता पार्टी को हराने की जिम्मेदारी आपकी है।’

यादव ने तेजस्वी का समर्थन करते हुए कहा, ‘बिहार की जनता ने यह भी देखा है कि जहां युवा पलायन करते थे, उन्हें तेजस्वी ने नौकरी-रोजगार दिया था। इस बार भाजपा का पलायन होने जा रहा है।’

सपा अध्यक्ष ने 1990 में लालकृष्ण आडवाणी को रथयात्रा निकाले जाने के समय समस्तीपुर में गिरफ्तार किए जाने के प्रकरण का परोक्ष रूप से हवाला दिया और कहा, ‘एक बार पहले भी इसी बिहार ने भाजपा का रथ रोका था, इस बार भी बिहार की जनता उनका रथ रोकेगी।’

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा और कहा, ‘जो लोग हमें और आपको डरा रहे हैं, वह आजकल सबसे ज्यादा ट्रंप (अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) से डर रहे हैं। टैरिफ लगाकर हमारे तमाम कारोबारी के सामने संकट पैदा किया।’

राजद नेता तेजस्वी यादव ने सभा में कहा, ‘भाजपा के लोग आपका हक छीनना चाहते हैं, लेकिन हमें मिलकर वोट के अधिकार के लिए लड़ना है। बिहार में बदलाव लाना है और महागठबंधन की सरकार बनानी है।’

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बिहार के लोगों ने राहुल गांधी और महागठबंधन के अन्य नेताओं की इस यात्रा को अभूतपूर्व समर्थन दिया है।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा एसआईआर के नाम पर किए जा रहे लोकतंत्र के विनाश के खिलाफ आशा की किरण बनकर सामने आई।

वेणुगोपाल ने बताया कि यह यात्रा 25 जिलों में 110 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी और इसमें 1300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की गई।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘यात्रा बिहार के जन आंदोलनों के समृद्ध इतिहास में एक मील का पत्थर रही है।’

यात्रा का समापन सोमवार को पटना के गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से पटना उच्च न्यायालय के निकट बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा तक मार्च निकालकर होगा। इसमें राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, महागठबंधन के अन्य नेता और समर्थक शामिल होंगे।

यह यात्रा रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर और कुछ अन्य क्षेत्रों से गुजरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *