पुणे, 04 मई : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार और आरक्षण जैसे प्रमुख मुद्दों पर कथित तौर पर लापरवाही बरतने और आम लोगों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर नहीं बोलने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की।
आज शाम यहां पुणे लोकसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर के लिए आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी भ्रष्टाचार को साफ करने की बात करते हैं, लेकिन भाजपा को मिलने वाले धन का कोई हिसाब-किताब नहीं है।
उन्होंने दावा किया, ‘जिन लोगों पर मुकदमा चलाया गया, उन्होंने भाजपा को चुनावी बांड दिए। जिस कंपनी ने कोविड वैक्सीन का निर्माण किया, वह भाजपा को दान दे रही थी।’
उन्होंने कहा, “भले ही चुनावी बांड में भ्रष्टाचार हुआ हो, लेकिन मीडिया कुछ भी रिपोर्ट नहीं करता है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी डिपॉजिट के बारे में जानकारी मांगी थी, जिसके बाद जानकारी प्रदान की गई।”
उन्होंने कहा, “इसी तरह, कभी-कभी मोदी कहते हैं कि वह आरक्षण खत्म कर देंगे, कभी-कभी वह कहते हैं कि वह आरक्षण को नहीं छूएंगे। मोदी आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाने का वादा नहीं कर रहे हैं, इसलिए उन्हें यह वादा कैमरे के सामने करना चाहिए।”