जोराबाट (मेघालय), 23 जनवरी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह बहुलवाद और सहिष्णुता के भारतीय मूल्यों की मिसाल थे।
राहुल के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ सोमवार रात को जोराबाट में रुकी थी। राहुल ने यहां शिविर स्थल पर नेताजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। गांधी, नेहरू, आजाद, सुभाष और झांसी की रानी रेजिमेंट नाम से ब्रिगेड के साथ नेताजी की भारतीय राष्ट्रीय सेना ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई।”
उन्होंने पोस्ट में लिखा, ”वह बहुलवाद, सामाजिक और आर्थिक न्याय, सहिष्णुता और लैंगिक समावेशिता के भारतीय मूल्यों की मिसाल थे। जय हिंद!” राहुल की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ने सोमवार शाम को मेघालय में प्रवेश किया और मंगलवार को वह असम में पुन: प्रवेश करेगी।