नई दिल्ली, 09 अगस्त : रक्षाबंधन के अवसर पर क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) ने शनिवार को दिल्ली में सांप्रदायिक सौहार्द दिवस मनाते हुए कौमी एकता और भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद क्षेत्र में लोगों को राखी बांधी और सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ एकजुट संघर्ष का आह्वान किया।

केवाईएस का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में देश में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं में तेज़ी आई है, जिससे अल्पसंख्यक समुदायों में भय का माहौल है। संगठन ने आरोप लगाया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के बजाय मौजूदा आरएसएस-भाजपा सरकार और उससे जुड़े संगठन सांप्रदायिकता फैलाकर नफरत का वातावरण बना रहे हैं।

संगठन ने कहा कि देश इस समय आर्थिक संकट, महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ती गैर-बराबरी, महिलाओं व अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध और स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली जैसी गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है। इन मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिक माहौल को बढ़ावा दिया जा रहा है।

अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलन में सांप्रदायिक एकता की ऐतिहासिक भूमिका को भी याद किया। उन्होंने संकल्प लिया कि वे सांप्रदायिक ताकतों का विरोध जारी रखेंगे और सौहार्द का यह संदेश देश के अन्य हिस्सों तक पहुंचाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *