नई दिल्ली, 16 दिसंबर: यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। आगरा से नोएडा की ओर जा रही छह बसें और दो कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद कई वाहनों में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री झुलस गए। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दृश्यता बेहद कम थी, जिससे वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।