Headline
भारतीय वायुसेना में पायलटों की भारी कमी, कैग की रिपोर्ट से हुआ खुलासा
10 साल दिल्ली बेहाल: आप के खिलाफ भाजपा का ‘आरोप पत्र’, अनुराग ठाकुर बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई
पीएम मोदी ने 71,000 युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- ‘भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘प्रगति यात्रा’ पर हुए रवाना, करेंगे प्रगति की समीक्षा
अगले चुनाव में जदयू को 20 सीट भी नहीं मिलेगी : प्रशांत
सितारवादिका जानवी मुखर्जी का निधन
नीतीश अपना चेहरा चमकाने के उद्देश्य को लेकर यात्रा पर निकले हैं : एजाज
सीएम आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी का किया दौरा, जल्द समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
किसानो को सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन देना सर्वोच्च प्राथमिकता: ऊर्जा सचिव

मैनपुरी में छह रिश्तेदारों की हत्या कर खुद को गोली मारी

मैनपुरी, 24 जून: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के किशनी क्षेत्र में शनिवार भोर एक सिरफिरे ने अपने रिश्तेदारों और दोस्त समेत छह लोगों की हत्या की हत्या कर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। इस लोमहर्षक हत्याकांड में आरोपी की पत्नी समेत दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि गोकुलपुर अरसारा गांव निवासी सुभाष यादव (28) ने आज भोर साढ़े चार से पांच बजे के बीच गहरी नींद में सो रहे अपने रिश्तेदारों पर धारदार हथियार से वार करना शुरू कर दिया। इस हमले में मृतक ने अपने भाई भुल्लन यादव (25). सोनू यादव (21),सोनू की पत्नी सोनी (20),बहनोई सौरभ (23) और दोस्त दीपक (20) की बांके से हत्या कर दी। सुभाष ने अपनी पत्नी डोली (24) और मामी सुषमा (35) पर भी बांके से प्रहार किया और उन्हे मृत जानकर घर से बाहर निकल आया और खुद की तमंचे से गोली मार कर हत्या कर ली।

घायलों को जिला अस्पताल मैनपुरी भेजा गया है जबकि मृतकों के शवों को कब्जे पुलिस में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी जिला अस्पताल मैनपुरी भेजा गया है। मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल मौजूद है। वारदात के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

सूत्रों के मुताबिक आरोपी के भाई की बारात कल शाम आयी थी और रात में नाच गाने के बाद सभी रिश्तेदार गहरी नींद में थे। इस बीच सुबह के समय आरोपी ने पहले छत पर सो रहे दो लोगों को बांके से काट डाला जबकि अलग अलग कमरों मे जाकर अन्य रिश्तेदारों की हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top