कोलकाता, 16 दिसंबर: पश्चिम बंगाल में अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मचे बवाल के बीच राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार, विवाद के बढ़ते दबाव और विपक्ष के हमलों के बीच अरूप बिस्वास ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा सौंपा। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि मेसी के कार्यक्रम की घोषणा, आयोजन की तैयारियों और उससे जुड़े प्रशासनिक पहलुओं को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। विपक्ष ने सरकार पर अव्यवस्था और गलत सूचना फैलाने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद मामला राजनीतिक तूल पकड़ गया।
अपने पत्र में अरूप बिस्वास ने कहा है कि सच्चाई सामने लाने और किसी भी तरह की भ्रांतियों को दूर करने के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच जरूरी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे।
इस्तीफे के बाद राज्य सरकार जल्द ही खेल विभाग की नई व्यवस्था और आगे की कार्रवाई को लेकर निर्णय ले सकती है। विपक्ष ने मामले की न्यायिक जांच की मांग तेज कर दी है, जबकि सत्तारूढ़ दल ने तथ्यों के आधार पर स्थिति स्पष्ट करने का भरोसा दिलाया है।