मुंबई, 11 दिसंबर: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने मुंबई महापौर चुनाव को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। महायुति गठबंधन के भीतर खटपट की अटकलों के बीच शिंदे ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।
ऐतिहासिक रूप से शिवसेना की पहचान माने जाने वाले मुंबई मेयर पद पर इस बार राजनीतिक मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि गठबंधन की अंदरूनी राजनीति और सीट बंटवारे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
शिंदे की सक्रियता से ये संकेत मिल रहे हैं कि शिवसेना एक बार फिर इस महत्वपूर्ण पद पर कब्जा जमाने के लिए रणनीति को तेज कर चुकी है।