नई दिल्ली, 30 सितंबर: विश्व विख्यात लाल किला ग्राउंड स्थित लवकुश रामलीला समिति को सोमवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश से बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते लीला ग्राउंड के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि पानी निकासी के लिए तुरंत कई वॉटर पंप लगाए गए। चार घंटे की लगातार मेहनत के बाद लगभग पूरे मैदान से पानी निकाल दिया गया और निर्धारित समय शाम 7:30 बजे से रामलीला का मंचन पूर्ववत प्रारंभ हुआ।

अर्जुन कुमार ने जानकारी दी कि बारिश से तैयार हो रहे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को भारी नुकसान पहुंचा। लाखों रुपये का नुकसान होने के बावजूद मैदान में मौजूद कारीगरों ने दिनभर मेहनत कर पुतलों को फिर से दुरुस्त किया। उन्होंने बताया कि बुधवार को हमेशा की तरह लीला ग्राउंड में इन पुतलों की स्थापना कर दी जाएगी। अर्जुन कुमार ने कहा, “बारिश ने जरूर कठिनाई बढ़ाई, लेकिन हमारी टीम और कारीगरों की मेहनत से दर्शकों को रामलीला के आनंद में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *