Highlights

नई दिल्ली, 23 दिसंबर: भारत में बांग्लादेशी राजनयिक मिशनों के बाहर हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों में हलचल तेज हो गई है। बांग्लादेश सरकार ने राजनयिक सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए ढाका में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया। इस घटनाक्रम को अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक हलकों में अहम माना जा रहा है।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश के विदेश सचिव असद आलम सियाम ने भारतीय उच्चायुक्त से मुलाकात कर नई दिल्ली, कोलकाता और अगरतला स्थित बांग्लादेशी उच्चायोगों की सुरक्षा स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान उन्होंने राजनयिक मिशनों, अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

सूत्रों का कहना है कि भारत में हुए हालिया विरोध प्रदर्शनों के बाद यूनुस सरकार सतर्क हो गई है और किसी भी तरह के कूटनीतिक तनाव को बढ़ने से रोकने की कोशिश कर रही है। वहीं, दोनों देशों के बीच संवाद बनाए रखने और हालात को नियंत्रण में रखने के लिए राजनयिक स्तर पर संपर्क जारी है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम क्षेत्रीय स्थिरता और द्विपक्षीय संबंधों को संतुलित रखने की दिशा में उठाया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *