Headline
पूर्वांचलियों के सम्मान का दिखावा कर रही आप : तिवारी
भारत में दुनिया की स्किल कैपिटल बनने और स्किल डिमांड पूरा करने का सामर्थ्य: प्रधानमंत्री
पूर्वोत्तर में पुलिस के दृष्टिकोण में बदलाव का समय आ गया है : शाह
पीसीओएस कभी-कभी परिवारों में आनुवंशिक चलता है‌ और बांझपन का कारण बनता है : डॉ अर्चिता महाजन
राम मंदिर देखने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी, ताजमहल को पीछे छोड़ा
वाराणसी में सपा का जोरदार प्रदर्शन, गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर मचा बवाल
लालू-नीतीश का उद्देश्य समाज को बांटकर राजनीति करना : प्रशांत
संभल में एएसआई का सर्वे: कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची टीम, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण, इलाके की सफाई शुरू
अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किल: एलजी ने ईडी को आप संयोजक के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी

भारतीय इंजीनियर का पार्थिव शरीर स्वदेश भेजने की प्रक्रिया जारी,अमेरिकी मॉल में गोलीबारी में हुई थी मौत

ह्यूस्टन (अमेरिका), 09 मई (वेब वार्ता): ह्यूस्टन में भारतीय वाणिज्य दूतावास, शनिवार को टेक्सास के मॉल में हुई गोलीबारी में जान गंवाने वाली भारतीय इंजीनियर ऐश्वर्या थतिकोंडा का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंपने के लिए औपचारिकताएं पूरी करने में परिजनों की मदद कर रहा है। साथ ही दूतावास ने यह भी पुष्टि की कि इस दुखद घटना में दो भारतीय घायल भी हुए हैं।

मैककिनी निवासी ऐश्वर्या (26) अपने एक दोस्त के साथ मॉल में खरीदारी कर रही थीं तभी डलास में ऐलेन प्रीमियम आउटलेट्स में बंदूकधारी मौरिसियो गार्सिया ने उन पर गोली चला दी।

गोलीबारी शनिवार को दिन में दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे शुरू हुई और उस वक्त मॉल के बाहरी हिस्से में खरीदारों की भीड़ जमा हो गई थी। गोलीबारी में कम से कम आठ लोग मारे गए थे और हमलावर मौरिसियो गार्सिया (33) को भी पुलिस ने मार गिराया था।

भारत के तेलंगाना राज्य में रांगा रेड्डी जिला अदालत में जिला न्यायाधीश की बेटी ऐश्वर्या परफेक्ट जनरल कॉन्ट्रैक्टर्स एलएलसी में प्रोजेक्ट मैनेजर थीं।

ह्यूस्टन में भारतीय वाणिज्य दूतावास ऐश्वर्या के और गोलीबारी में घायल दो अन्य भारतीयों के परिवार के संपर्क में है।

ह्यूस्टन में भारतीय महावाणिज्य दूत असीम महाजन ने ‘पीटीआई’ को बताया कि वे ऐश्वर्या का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंपने के लिए औपचारिकताएं पूरी करने में परिजनों की मदद कर रहे हैं।

महाजन ने कहा, ‘‘गोलीबारी की इस दुखद घटना में दो अन्य भारतीय नागरिक भी घायल हुए हैं। हमलोग स्थानीय एवं अस्पताल प्रशासन, घायलों के रिश्तेदारों और समुदाय के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं।’’

सूत्रों के अनुसार इनमें से एक की हालत गंभीर है। डलास में वाणिज्य दूतावास के अधिकारी औपचारिकताएं पूरी करने तथा यहां से संबंधित अन्य जिम्मेदारियों के सिलसिले में हरसंभव सहायता करेंगे।

तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के नेता अशोक कोल्ला थतिकोंडा के पार्थिव शरीर को भारत भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं।

मारे गए अन्य लोगों में तीन साल का एक बच्चा, उसके माता पिता, एक सुरक्षा गार्ड और प्राथमिक स्कूल जाने वाली दो बहनें शामिल हैं। घटना में सात अन्य लोग भी घायल हुए हैं और उनका अब भी अस्पताल में इलाज हो रहा है।

अपराध की जांच जारी है और घटना में मारे गए लोगों के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top