नई दिल्ली, 11 दिसंबर: शास्त्री पार्क मंडल के जी ब्लॉक न्यू सीलमपुर में मंडल अध्यक्ष पूजा शर्मा की अध्यक्षता में जनसंवाद नुक्कड़ का आयोजन किया जिसमें मुख्य वक्ता पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल का स्वागत मंडल अध्यक्ष पूजा शर्मा महामंत्री रविंद्र कुमार बाबू भाई, पवन नागयान ने पटका एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
श्याम सुन्दर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार एकदम विफल हो चुकी है दिल्ली गड्ढों की राजधानी बन चुकी है, दिल्ली के हॉस्पिटलों में दवाइयां गायब है, कोई भी जांच करवानी हो तो एक-एक साल बाद की तारीख मिलती है दिल्ली सरकर में बुजुर्गों के लिए आयुष्मान योजना लागू नहीं होने दी जा रही। दिल्ली की हालत बदहाल है दिल्ली की जनता केजरीवाल की असलियत जन चुकी है आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।
श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा मोदी सरकार के नेतृत्व में देश लगातार विकास की ऊंचाइयों की और जा रहा है देश का मन सम्मान बढ़ा है देश के हर वर्ग का ध्यान रखते हुए उन्हें आगे बढ़ाया है। सभा को विधानसभा पूर्व प्रत्याशी आर सी जैन, विनय राणा कोटिक, सत्यदेव चौधरी ने भी संबोधित किया। सभा के अंत में भाजपा निगम प्रत्याशी भरत भदौरिया ने सभी का धन्यवाद किया।