देहरादून, 27 अगस्त : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज सुबह एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी आदि ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद वह यहां से हरिद्वार के लिए कार से रवाना हुए। वो आज दिनभर हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
भाजपा अध्यक्ष हरिद्वार स्थित ऋषिकुल ऑडिटोरियम में बूथ संख्या 174 हरिद्वार विधानसभा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के साथ ही ऋषिकुल विश्वविद्यालय में स्थापित अमृत वाटिका में पौधरोपण करेंगे। इसके बाद नड्डा देव संस्कृति विश्वविद्यालय के वसुधैव कुटुंबकम विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक नड्डा गॉडविन होटल में पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक लेंगे।
कोर कमेटी की बैठक में पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, प्रदेश सह प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद हरिद्वार डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक आदि मौजूद रहेंगे। नड्डा शाम को हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल होंगे। वो रात 9ः15 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।