द्वारका, नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश ने महरौली जिला में पुराने निष्ठावान कार्यकर्ता रविंद्र सोलंकी को महामंत्री मनोनीत किया है।
नवनियुक्त जिला महामंत्री रविंद्र सोलंकी ने कहा कि वह पार्टी के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हैं, समाज के सभी वर्गों को पार्टी के साथ जोड़ने एवं केंद्र सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी सब वर्ग तक पहुंचे इसके लिए जन जागरण करेंगे।
पार्टी के साथ सभी वर्गों को जोड़ना वह सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष एवं शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया है
जिला महामंत्री रविंद्र सोलंकी पालम में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं पूर्व में छात्र नेता एवं जिला उपाध्यक्ष के पद पर कार्य रत रहे हैं।