नई दिल्ली, 22 दिसंबर: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नई सरकार के गठन के बाद राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस अहम बैठक को बिहार में संभावित कैबिनेट विस्तार और सरकार के अगले रोडमैप से जोड़कर देखा जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में बिहार के विकास एजेंडे पर विस्तार से चर्चा हुई। राज्य को केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक सहायता, बुनियादी ढांचे के विकास, रोजगार सृजन और केंद्र–राज्य के बेहतर समन्वय जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए गए। इसके अलावा राजग सरकार की राजनीतिक स्थिरता और आगामी रणनीति पर भी विचार-विमर्श हुआ।
नीतीश कुमार की यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है, जब राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही नए मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि, कैबिनेट विस्तार की तारीख को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस बैठक को उसी दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।