पटना, 03 जनवरी: बिहार के छपरा शहर के गांधी चौक पर करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन डबल डेकर पुल का मलबा बुधवार सुबह गिर गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि जिस समय मलबा गिर उस वक्त कोई सड़क से कोई राहगीर नहीं गुजर रहा था, जिससे अनहोनी टल गई।

बताया जा रहा है कि करोड़ों की लागत से बन रहे इस डबल डेकर पुल निर्माण कार्य में काफी लापरवाही बरती जा रही है। ऐसी कई बार छोटी-बड़ी घटनाएं होती रहती हैं लेकिन आज सुबह-सुबह कई राहगीर और स्थानीय लोग भी घायल होने से बचे। घटना के बाद पुल निर्माण में बरती जा रही लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने सुबह सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इस बाबत पूछे जाने पर पुल निर्माण में लगे अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *