पटना, 14 जून: बिहार में खगड़िया जिले के एकनियां में एक व्यक्ति ने मंगलवार आधीरात बाद डेढ़ बजे अपनी पत्नी पूजा देवी (32) तीन बेटियों सुमन कुमारी (18), आंचल कुमारी (16), रोशनी कुमारी (15) की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
इसके बाद आरोपित मुन्ना यादव ने अपने दो बेटों की भी हत्या करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह छुपकर अपनी जान बचा सके। बाद में मुन्ना ने पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाकर जान दे दी।
सूचना पाकर एकनियां पहुंचे खगड़िया एसपी ने बताया कि मुन्ना यादव पर 2022 में एक जमींदार की हत्या का भी आरोप है। जमींदार की हत्या में मुन्ना यादव का भाई विमल यादव भी शामिल था। विमल यादव अभी जेल में हैं। मुन्ना यादव पुलिस रिकॉर्ड में फरार था। उन्होंने बताया कि पुलिस सामूहिक हत्याकांड की जांच कर रही है।
बताया गया है कि मुन्ना यादव पर पत्नी थाने में सरेंडर करने का दबाव बनाती थी। वह बेटी की शादी करने की दुहाई देती थी। इस बात पर अक्सर पति-पत्नी में लड़ाई होती थी। मंगलवार को भी पत्नी से इस बात पर लड़ाई हुई थी।