Headline
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, आंबेडकर के ‘अपमान’ समेत कई मुद्दों पर चर्चा
केजरीवाल
केजरीवाल से मिलने पहुंचे दिल्ली वक्फ़ बोर्ड के इमामों और मोअज्जिन को पुलिस ने रोका
अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में जिम ट्रेनर और बॉडी बिल्डर्स ने थामा ‘आप’ का दामन
‘महिला सम्मान योजना’ को लेकर भाजपा की महिला मोर्चा ने केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन किया
आप ने कांग्रेस पर दिल्ली में भाजपा के साथ मिली भगत का लगाया आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को उभरती प्रौद्योगिकियों में कौशल प्रदान करने का आह्वान किया
सोमनाथ से संभल तक सभ्यतागत न्याय की लड़ाई: आरएसएस से संबंधित पत्रिका
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लायी है कांग्रेस : भाजपा
राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह आयोजित, 17 बच्चे सम्मानित

बिहार : कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का छात्र बना साइबर अपराधी, गिरफ्तार

मोतिहारी, 25 दिसंबर: बिहार में इन दिनों साइबर अपराध की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। पुलिस हालांकि साइबर अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार प्रयास में जुटी है। इस बीच, बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी थाना क्षेत्र से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के एक छात्र को साइबर फ़्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड करने के आरोप में छतौनी थाना के बरियारपुर से हर्ष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। यह पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया का रहने वाला है और यहां आकर रह रहा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया गिरफ्तार युवक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का छात्र है, जो कई माध्यम से फ्रॉड करता था। बताया गया कि यह मुख्य तौर पर कस्टम में पकड़े गए सामान को टेलीग्राम में फर्जी विज्ञापन बनाकर और प्रीपेड ऑर्डर का झांसा देकर पैसे की ठगी करता था। जब कुछ समय बीत जाता तब लोग ऑर्डर डिलीवरी के बारे में पूछते तो पेमेंट फेल होने या जीएसटी के नाम पर और पैसे की मांग करता।

गिरफ्तार युवक पर इसके टेलीग्राम पर पायरेटेड मूवी डाउनलोड करने का ग्रुप बनाने और इसके माध्यम से ही ट्रोजन वायरस लगा हुआ एपीके भेजने और लोगों का मोबाइल हैक करके फ्रॉड करने का भी आरोप है। फंसने से बचने के लिए फ्रॉड के पैसे दुकानों और अन्य व्यवसायियों के स्कैनर पर मंगाता था। इसी क्रम में शिकायत दर्ज होने पर उक्त व्यवसायियों का खाता भी फ्रीज हो जाता था।

मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार छात्र के पास से एक रियलमी का एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुआ है जिसमें अभियुक्त द्वारा बनाए गए टेलीग्राम के सभी ग्रुप हैं। दूसरा बरामद वीवो का मोबाइल ट्रोजन वायरस युक्त पाया गया है। फ्रॉड के कुल पांच कांड करने में उपयोग किया गए तीन सीम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र हर्ष कुमार के विरूद्ध ऑनलाइन फ्रॉड करने के आरोप में मोतिहारी साइबर थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top