बिहार /सारण, 11 जून (संवाददाता-मो अशरफ): सारण जिले के छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के भैंसमारा की घटना । मृतक की पहचान गड़खा गाँव निवासी 52 वर्षीय राजकुमार सिंह के रूप में हुई जो खोदाईबाग रोड में बैटरी की दुकान के संचालक हैं। स्कार्पियो सवार भागने में सफल रहा ।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि गड़खा की तरफ जा रहे बाइक सवार को पीछे से आ रही स्कार्पियो ने जबरदस्त ठोकर मारा जिससे बाइकसवार और स्कॉर्पियो दोनों सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरे जहाँ बाइकसवार की मौत हो गई जबकि स्कार्पियो में सवार लोग स्कार्पियो छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। आक्रोशित ग्रामीण व परिजन मुआवजा की मांग कर रहे थे।