Headline
योगी ने की मां पाटेश्वरी देवी की पूजा-अर्चना
राष्ट्रपति मुर्मू ने स्वतंत्रता संग्राम, साहित्य में ‘उत्कल केशरी’ महताब के योगदान की सराहना की
गुरु संसार नहीं भ्रम छुड़ाता है : राजेश्वरानंद
हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद : सीएम
बिभव कुमार बने पंजाब सीएम के मुख्य सलाहकार, स्वाति मालीवाल ने पूछा- “पंजाब की महिलाएं सुरक्षित कैसे रहेंगी?”
फ़्रेंच फ़्राइज़ बच्चों के लिए धीमा जहर है: डॉ अर्चिता महाजन
गौतम अडानी, सहयोगियों पर रिश्वतखोरी के आरोप में अडानी पर अमेरिका में मुकदमा, शेयरों में गिरावट
जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री में महिलाओं के पास अपार संभावनाएं : स्मृति ईरानी
गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

बिभव कुमार बने पंजाब सीएम के मुख्य सलाहकार, स्वाति मालीवाल ने पूछा- “पंजाब की महिलाएं सुरक्षित कैसे रहेंगी?”

नई दिल्ली, 21 नवंबर: एक ओर जहां आम आदमी पार्टी (आप) पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (पीएसी) की मीटिंग कर दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के मंथन में जुट गई है, वहीं दूसरी ओर ‘आप’ की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अपने नेताओं पर हल्ला बोले हुए हैं। स्वाति ने सुबह ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को निशाने पर लिया है।

उन्होंने सुबह एक्स पर लिखा, “मुझे मारने पीटने के लिए अरविंद केजरीवाल जी ने अपने लाडले गुंडे बिभव कुमार को बड़े बड़े ईनाम दिए हैं। पंजाब मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार का बेशकीमती पद, जो कि राज्य का सबसे बड़ा प्रशासनिक पद है। पंजाब पुलिस का DGP, सरकार का मुख्य सचिव अब गुंडे को रिपोर्ट कर रहे हैं। पंजाब के प्रतिभाशाली युवा देश छोड़कर जा रहे हैं और यहां गुंडों को लाखों रुपये की तनख़्वाह, गाड़ियां-बंगले और नौकर चाकर दिए गए हैं।”

स्वाति मालीवाल ने आगे लिखा है, “हमारे वरिष्ठ सांसद एनडी गुप्ता जी को उनके सांसद कोटे के बंगले 10, फिरोजशाह रोड से निकालकर इस गुंडे को उनके घर में बसाया गया है। इस उम्र में उनसे उनका घर छीना गया। ये गुंडा इस घर में गैरकानूनी ढंग से रह रहा है।” स्वाति ने सवाल करते हुए लिखा है, ‘सवाल ये है कि जिस आदमी को सुप्रीम कोर्ट तक ने गुंडा कहा, उसको बेल की शर्तों का उल्लंघन करते हुए क्यों केजरीवाल जी द्वारा इतना बढ़ावा दिया जा रहा है। सोचिए कितने राज छुपे होंगे इस आदमी के पास।”

अंत में स्वाति ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को टैग करते हुए पूछा है, “मैं भगवंत मान जी से पूछना चाहती हूँ – अगर गुंडे पंजाब सरकार चलाएंगे, तो पंजाब की महिलाएं कैसे सुरक्षित रहेंगी? आपके भी घर पर बहन बेटी हैं। एक मुख्यमंत्री को अपने आपको इस प्रकार रबर स्टांप नहीं बनने देना चाहिए।”

स्वाति मालीवाल से जुड़ा ये है पूरा मामलाः सांसद स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके साथ मारपीट की। इस मामले में बिभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने 2 सितंबर को जमानत दी थी। दिल्ली पुलिस ने 18 मई को बिभव कुमार को गिरफ्तार किया था। इस मामले में स्वाति मालीवाल ने 17 मई को कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था। घटना 13 मई की है। दिल्ली पुलिस ने 16 मई को स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज कर एफआईआर दर्ज की थी। स्वाति दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन भी रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top