नई दिल्ली, 23 दिसंबर: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर कथित अत्याचार के खिलाफ सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेतृत्व में देशभर में विरोध प्रदर्शन किए गए। इसी कड़ी में दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के पास हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और वहां की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। विहिप ने इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए और प्रदर्शनकारियों को बांग्लादेश उच्चायोग से कुछ मीटर पहले ही रोक दिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।
विहिप नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं, प्रदर्शन के चलते चाणक्यपुरी और आसपास के इलाकों में कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा।