पटना, 18 जून: जीवन में कई तूफानों का सामना कर चुके बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को भीषण गर्मी से परेशान दिखे और उन्होंने पत्रकारों का यह कहकर अभिवादन किया कि-बहुत गर्मी है।
यहां राज्य के पहले उपमुख्यमंत्री अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित एक समारोह में भाग लेने पहुंचे नीतीश को प्रचंड गर्मी का अहसास हुआ।
पटना में अधिकतम तापमान कई दिनों से 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। लेकिन कड़ाके की धूप के बावजूद नीतीश कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक मंडप के नीचे बैठे रहे।
समारोह के बाद जदयू नेता नीतीश ने पत्रकारों का अभिवादन करते हुए कहा, ”बहुत गर्मी है।” हालांकि, एक निजी कर्मचारी मुख्यमंत्री के सिर पर छाता लिए उनके बगल में खड़ा था।
भाजपा विरोधी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक आयोजित करने जा रहे नीतीश ने समान नागरिक संहिता से संबंधित सवाल पर कहा, ”कुछ समय बाद इन मामलों पर बात करते हैं। आज बहुत गर्मी है।” इस तरह वह सवाल को टाल गये।