छपरा (सारण), 23 जनवरी: विश्व हिन्दू महासंघ गाजियाबाद के संगठन मंत्री डा.प्रो.शिवब्रत सिंह ने कहा कि महंत रामचंद्र दास जी की जन्म स्थली बरियारचक को तीर्थ स्थल के रुप में विकसित किया जाएगा। श्री सिंह अपने सांगठनिक सहयोगियों के साथ श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर महंत जी की जन्मस्थली सारण जिले के नया गांव स्थित बरियारचक गांव आए थे।
डा. सिंह ने कहा इतने बड़े संत की जन्मस्थली का उपेक्षित होना आश्चर्यजनक है।उन्होंने कहा कि महंत जी की गांव में प्रतिमा स्थापित करने समेत एक अत्याधुनिक अस्पताल और स्तरीय शिक्षण संस्थान खुलवाने हेतु वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करेंगे।उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू महासंघ महंत जी के प्रति कृतज्ञ हैं । संगठन की ओर से जो भी बन पड़ेगा वो अवश्य करेंगे।