मुंबई, 10 जुलाई: ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ में अपने सिजलिंग अवतार से लोगों के होश उड़ाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर शाहरुख खान स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ में एक स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगी।
हाल ही में इस मेगा फिल्म का प्रीव्यू रिलीज हुआ है जिसमें दीपिका की भी एक झलक नजर आईं जिसे देख फैन्स पहले ही अपना दिल हार बैठे है। फिल्म के प्रीव्यू में दीपिका ट्रेडिशनल साड़ी अवतार में खूबसूरती के साथ एक्शन सीक्वेंस करती देखी जा सकती हैं। इससे पहले पठान में एक्ट्रेस के एक्शन अवतार को सभी ने पसंद किया हैं।
अब ‘जवान’ के प्रीव्यू में एक्ट्रेस सहजता से एक्शन करती नजर आ रही हैं। ऐसे में दीपिका पादुकोण के फैन्स के बीच उत्साह साफ हैं, क्योंकि वे फिल्म में उनकी स्पेशल अपीयरेंस को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते। बेशक दीपिका पादुकोण की स्क्रीन प्रेजेंस और दमदार प्रदर्शन फिल्म में चार चांद लगा देगा। वहीं एक और बात जो इस फिल्म को और एक्साइटिंग बनाती है, वह है पठान के बाद शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण का फिर से एक साथ आना। बात करें दीपिका के दूसरे आने वाले प्रोजेक्टस की तो उसमें फाइटर और प्रोजेक्ट के शामिल हैं।