मुंबई, 10 जुलाई : भोजपुरी सिने जगत में खुद को स्थापित करने वाले अभिनेता यश कुमार की एक और फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। फिल्म है – कभी अलविदा ना कहना, जिसका निर्माण यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा कर रही हैं।
इस फिल्म में रक्षा गुप्ता मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है। फिल्म के फर्स्ट लुक में जहां रक्षा गुप्ता व्हील चेयर पर नजर आ रही हैं, वहीं यश कुमार उन्हें गुलाब देते दिखे हैं। फिल्म का यह लुक फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री को दर्शाता है, जो बेहद आकर्षक है। इस फिल्म के निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। सुजीत और यश की जोड़ी इन दिनों एक से बढ़ के एक कई फिल्मों में भी काम करे हैं। उसी क्रम में यह फिल्म भी है।
फिल्म कभी अलविदा ना कहना को लेकर यश कुमार ने कहा कि यह फिल्म पति के प्यार और त्याग की अद्भुत दास्तान है। फिल्म कभी अलविदा ना कहना का फर्स्ट लुक आप सभी के लिए है। आप इसे देखें और अपनी प्रतिक्रिया से अगवत कराएं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी दर्शकों को मनोरंजन का नया फ्लेवर देगी और रिश्तों को निभाने की एक सलाहियत से अवगत कराएगी। फिल्म का निर्माण शुरू हो गया है। हम सभी इसके लिए उत्साहित हैं और हम अपने दर्शकों से कहना चाहते हैं कि हेल्दी और कथ्य प्रधान फिल्मों का सिलसिला यश कुमार एंटेरटेनमेंट के बैनर से जारी रहेगा। बस दर्शक हमारी फिल्मों के लिए अपना स्नेह और आशीर्वाद बनाए रखें।