मुंबई, 28 जून : 16 जून को रिलीज हुई बिग बजट फिल्म ‘आदिपुरुष’ की 12वें दिन की कमाई सामने आ गई है। इस हिसाब से तो यही लग रहा है कि फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों से हटा दी जाएगी। फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिनों में अच्छा कलेक्शन किया था, इसलिए संकेत थे कि यह एक महीने तक दर्शकों का मनोरंजन करेगी। लेकिन चौथे दिन से फिल्म की कमाई में गिरावट शुरू हो गई और यह सिलसिला 12वें दिन भी जारी है।
फिल्म के निर्माताओं ने न सिर्फ डायलॉग बदले बल्कि टिकट के दाम भी कम कर दिए। दर्शक इस फिल्म को सिर्फ 112 रुपये में सिनेमाघरों में देख सकते हैं, लेकिन इसका फायदा अब भी मिलता नहीं दिख रहा है। दर्शक फिल्म से मुंह मोड़ रहे हैं, ये तो आंकड़े ही बताते हैं। फिल्म ने 12वें दिन अब तक की सबसे कम कमाई की है। ‘सैक्निल्क’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आदिपुरुष’ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। इसके साथ ही ‘आदिपुरुष’ का कुल रेवेन्यू अब 279.63 करोड़ रुपये हो गया है। 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 300 करोड़ रुपये के क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई है।
ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और देवदत्त नागे मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म रिलीज के पहले दिन ही अपने वीएफएक्स और डायलॉग्स की वजह से विवादों में घिर गई थी, जिसके चलते इसकी कमाई में गिरावट आई थी।