पूर्णिया/नई दिल्ली, 15 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के पूर्णिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि ये दोनों दल बिहार के विकास की राह में बाधा बन रहे हैं और अपने वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी घुसपैठिया है, उसे भारत से बाहर जाना ही होगा।
सीमांचल में ‘जनसांख्यिकी संकट’ का मुद्दा
प्रधानमंत्री मोदी ने सीमांचल क्षेत्र में घुसपैठियों के कारण उत्पन्न ‘जनसांख्यिकी संकट’ का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बिहार, बंगाल और असम जैसे राज्यों के लोग अपनी बहनों और बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कांग्रेस और राजद पर आरोप लगाया कि वे बेशर्मी के साथ विदेश से आए घुसपैठियों की वकालत कर रहे हैं, जो देश के संसाधनों और सुरक्षा दोनों के लिए खतरा हैं। प्रधानमंत्री ने अपनी ‘गारंटी’ दोहराते हुए कहा, “यह राजद और कांग्रेस की जमात कान खोलकर मेरी बात सुन लो, जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा। घुसपैठ पर ताला लगाना, एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है।”
कुशासन से ‘लखपति दीदी’ तक का सफर
पीएम मोदी ने बिहार में राजद के पिछले शासनकाल को ‘कुशासन’ बताया और कहा कि उस समय माताएं-बहनें डरी हुई थीं, और खुलेआम हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं होती थीं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार ने स्थिति को बदल दिया है, और आज वही महिलाएं ‘लखपति दीदी’ और ‘ड्रोन दीदी’ बन रही हैं। उन्होंने ‘जीविका दीदियों’ को पूरे देश के लिए प्रेरणा बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राजद सिर्फ अपने परिवारों की चिंता करते हैं, जबकि मोदी के लिए पूरा देश ही परिवार है, और उनका लक्ष्य ‘सबका साथ सबका विकास’ है।
राजद की सहयोगी कांग्रेस पार्टी बिहार की तुलना बीड़ी से कर रही
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का विकास कांग्रेस और राजद वालों को पच नहीं रहा है। बिहार जब भी आगे बढ़ता है तब यह लोग अपमान करने में जुट जाते हैं। कुछ दिन पहले ही राजद की सहयोगी कांग्रेस पार्टी बिहार की तुलना बीड़ी से कर रही है। इनलोगों को बिहार से इतनी नफरत है कि इन्होंने बिहार में घोटाले और भ्रष्टाचार करके राज्य की साख को नुकसान पहुंचाई। आप बताइए ऐसी मानसिकता वाले लोग क्या बिहार का भला कर सकते हैं? यह लोग केवल अपनी तिजौरियां भर रहे हैं। ऐसे लोग बिहार का विकास कैसे कर सकते हैं? कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने माना कि कांग्रेस सरकार दिल्ली से चला हुआ 100 पैसा में से 85 पैसा रास्ते में लुट जाता है। पहले लालटेन जलाकर पंजा सारा पैसा रख लेता था ओर 85 पैसा रख लेते थे। क्या कांग्रेस और राजद की सरकार में आपको मुफ्त पैसा, पांच लाख का मुफ्त इलाज मिल पाता क्या? जिन लोगों ने अस्पताल तक नहीं बनाए क्या वह आपको इतना कुछ दे पाते? कांग्रेस और राजद से बिहार के सम्मान और पहचान को खतरा है।
राजद और कांग्रेस के कुशासन का परिणाम सीमांचल को सबसे ज्यादा भोगना पड़ा
पीएम मोदी ने कहा कि हर गरीब को पक्का घर देना मेरा लक्ष्य है। जब तक हर गरीब को पक्का मकान नहीं मिल जाता है तब तक मोदी चैन से नहीं बैठने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट का शुभारंभ हो चुका है। नया टर्मिनल भवन रिकॉर्ड पांच महीने में बना। बिहार के विकास के लिए सीमांचल और पूर्णिया का विकास जरूरी है।
उन्होंने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस के कुशासन का परिणाम सीमांचल को सबसे ज्यादा भोगना पड़ा है। लेकिन, अब एनडीए सरकार के समय में यहां विकास हो रहा है। यहां की स्थिति बदल रही है। अब यह क्षेत्र विकास के फोकस में है। बिजली के क्षेत्र में भी बिहार को आत्मनिर्भर बनाने का काम चल रहा है। सरकार यहां के किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछली सरकार ने मखाना और मखाना किसानों की भी उपेक्षा की।
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग यहां आकर चक्कर काट रहे हैं लेकिन मैं दावे के साथ कहता हूं कि मेरे आने से पहले उन्होंने मखाना का नाम भी नहीं सुना होगा। हमारी सरकार ने मखाना को प्राथमिकता दी। मखाना किसानों के लिए एनडीए सरकार ने पूर्णिया में मखाना बोर्ड देने की घोषणा की। बिहार के विकास की गति कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है। जिन लोगों ने दशकों तक बिहार का शोषण किया। इस मिट्टी के साथ धोखा किया। आज वह यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि बिहार में विकास हो रहा है। बिहार लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है।
विकास परियोजनाओं की सौगात
अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ने करीब 40,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें प्रमुख घोषणाएं और परियोजनाएं इस प्रकार हैं:
पूर्णिया हवाई अड्डे का उद्घाटन: प्रधानमंत्री ने 34 करोड़ रुपये की लागत से बने पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। यह बिहार का चौथा परिचालन हवाई अड्डा होगा, जो अहमदाबाद और कोलकाता जैसे महानगरों से सीधा हवाई संपर्क प्रदान करेगा।
मखाना बोर्ड की स्थापना: प्रधानमंत्री ने पूर्णिया में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा की। यह कदम सीमांचल क्षेत्र के मखाना किसानों को लाभ पहुंचाएगा, क्योंकि देश का 70 प्रतिशत मखाना इसी क्षेत्र में उत्पादित होता है।
रेलवे परियोजनाएं: पीएम मोदी ने 4,410 करोड़ रुपये की लागत से बनी अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) नई रेल लाइन का उद्घाटन किया। इसके अलावा, उन्होंने 2170 करोड़ की लागत वाली विक्रमशिला-कटरिया रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास भी किया और चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
आवास और अन्य योजनाएं: उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 35,000 ग्रामीण और 5,920 शहरी लाभार्थियों को नए घरों की चाबियां सौंपी। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के लिए 25,000 करोड़ रुपये की लागत वाले थर्मल पावर प्रोजेक्ट और 6282 करोड़ रुपये की कोसी-मेची लिंक परियोजना का भी शिलान्यास किया।
सीएम नीतीश ने जताया आभार
मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के लिए बहुत कुछ दिया है और उनके इस दौरे से सीमांचल क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में 2005 से पहले के शासनकाल पर भी निशाना साधा और कहा कि अब बिहार में लगातार विकास हो रहा है। वहीं, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी प्रधानमंत्री से पूर्णिया में हाईकोर्ट की बेंच और एम्स की स्थापना जैसी मांगें रखीं।
पीएम मोदी के मंच से पप्पू यादव ने की यह मांग
वहीं पीएम की जनसभा में मंच पर पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने चार मांग की है। उन्होंने पूर्णिया में हाईकोर्ट बेंच, एम्स, पूर्णिया को उप राजधानी का दर्जा, मखाना में GST कम करने की मांग की। वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि एक दौड़ हमने देखा जब जंगल राज में माताओं बहनों का निकलना मुश्किल था। आज ये दौड़ है जहां विकास की सरकार केंद्र और बिहार दोनों हमारी सरकार। चिराग ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश का गुणगान किया।