मुंबई, 16 जून : भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की आने वाली फिल्म ‘हिंदुस्तानी’ की शूटिंग शुरू हो गयी है।
फिलम निर्माता विजय यादव ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हिंदुस्तानी’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के शहर गोरखपुर में शुरू कर दी है।सांवरे फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म हिंदुस्तानी में प्रदीप पांडेय चिंटू और यामिनी सिंह की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के निर्देशक निल मणि सिंह है जबकि गीत छोटू सिंह यादव ,संगीत छोटे बाबा का है।
फिल्म हिंदुस्तानी के मुहूर्त पर पहुंचे गोरखपुर के सांसद मेगा स्टार रविकिशन ने बताया कि गोरखपुर भोजपुरी फिल्मों कि शूटिंग का हब बन गया है ,यहां शूटिंग करने से यहां के लोकेशन विश्व मे प्रख्यात हो रहे है। यहां के लोगो को रोजगार का भी अवसर मिल रहा है।
निर्माता विजय यादव ने कहा, फिल्म हिंदुस्तानी मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसके सब्जेक्ट पर हमारी टीम कई सालों से काम कर रही थी,उम्मीद है कि यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी।
वेभ म्यूजिक प्रस्तुत फिल्म हिंदुसतनी में प्रदीप पांडेय चिंटू,यामिनी सिंह, कृष्णा कुमार,देव सिंह,बालेश्वर सिंह,पप्पू यादव,सोनिया मिश्रा,अनूप लोटा, ऋतु सिंह,ग्लॉरी महानता एवं अन्य कलाकार नजर आयेंगे।