नई दिल्ली, 17 जनवरी: पूर्व मेयर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने आज राधा कृष्ण मंदिर राजगढ़ कॉलोनी गली नंबर में भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर सफाई की। श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा 15 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर के कार्यकर्ता लगातार श्रमदान कर रहे है
प्रधानमंत्री के आह्वान पर देशवासियों में नई चेतना आई है सभी में श्रमदान करने की होड़ लगी हुई है देशवासियों के उत्साह को देखकर लग रहा है कि 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होने वाला है सभी में बढ़ चढ़कर 22 जनवरी को दीपावली के रूप में मनाने का संकल्प लिया है सभी घरों में दीपक जलाने, सजावट करने, रोशनी करने, मिठाई बांटने एवं पटाखे जलाने की तैयारियां चल रही है हम सभी का फर्ज है हम अपने आस पास के सभी मंदिरों की प्रतिदिन सफाई में सहयोग करें 22 को सभी मंदिरों में भजन कीर्तन होने वाला है सभी मंदिरों को सजाया जाएगा। आज श्रम दान करने वालो में कंचन शर्मा, रणबीर कुमार हैप्पी, अशोक शुक्ला, नटवर सिसोदिया, राकेश जैन, राजकुमारी, प्रिंस शुक्ला, जगमाल भारती, अनिल जैन रहे।