पटना, 18 मार्च: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने वाली हैं। लालू यादव की पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मंगलवार को पटना के ईडी कार्यालय पहुंचीं। उनके साथ उनकी बेटी और सांसद मीसा भारती भी कार्यालय पहुंची हैं।

राबड़ी देवी के दफ्तर पहुंचने के दौरान बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता भी ईडी कार्यालय के बाहर जुट गए और प्रदर्शन करने लगे। पूर्व मुख्यमंत्री को कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यालय के अंदर ले जाया गया। बताया जाता है कि रेलवे में कथित लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने लालू यादव के परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए बुलाया है। कहा जा रहा है कि ईडी ने तेज प्रताप यादव को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। लालू यादव के परिवार के अन्य सदस्यों से भी ईडी पूछताछ कर सकती है।

इधर, राजद के नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मंगलवार को ईडी दफ्तर पहुंची हैं। यह कोई नई बात नहीं है कि चुनाव के पहले ऐसा तय होता है। देश की एजेंसियां जो पहले प्रतिष्ठित थीं, जिन पर निष्पक्षता का भरोसा था, वह निष्पक्षता अब नहीं रही। अब लगता है कि एजेंसियां विपक्ष को हैरान और परेशान करने के लिए ही सत्ता प्रतिष्ठान के इशारे पर काम कर रही हैं।

आज राबड़ी देवी और तेज प्रताप समन के आधार पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव है और भाजपा बिहार को लेकर भयाक्रांत रहती है, इसलिये राजद को परेशान किया जाता है। राजद हालांकि झुकने वाली नहीं है।

आरोप है कि रेल मंत्री रहते लालू यादव ने रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर नियमों की अनदेखी करते हुए कई अभ्यर्थियों को नौकरी दी गई थी। इसके बदले में लालू परिवार और उनके करीबियों के नाम पर बेशकीमती जमीनें औने-पौने दाम पर लिखवाई गई थीं। सीबीआई इस केस के आपराधिक पहलू की जांच कर रही है। वहीं, ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से इसकी जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *