नई दिल्ली, 04 सितंबर: भारत दौरे पर आए सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हैदराबाद हाउस में हुई इस द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान दोनों देशों के आपसी रिश्ते को नई ऊंचाई पर ले जाने के बारे में चर्चा हुई। इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर की सिंगापुर के पीएम से मुलाकात हुई। जयशंकर ने भारत और सिंगापुर के रिश्ते और मजबूत बनाने पर जोर दिया। जयशंकर ने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी और वॉन्ग की मुलाकात के दौरान आपसी रिश्ते को मजबूत बनाने वाले एजेंडे पर बातचीत होगी।
संबंधों का एक रोडमैप तैयार होगा-जयशंकर
एक्स पर अपने एक पोस्ट में विदेश मंत्री ने कहा कि ‘दिल्ली में आज सुबह सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वॉन्ग से मिलकर खुशी हुई। भारत-सिंगापुर रिश्ते की मजबूती पर लगातार जोर देने की उनकी सोच का मैं स्वागत करता हूं। उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात के दौरान हमारे समकालीन संबंधों का एक रोडमैप तैयार होगा।’
जेपी नड्डा से मिले सिंगापुर के पीएम
जयशंकर से मुलाकात के बाद सिंगापुर के पीएम ने कहा कि हमारे बीच विकास के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई। वॉन्ग ने कहा कि भारत में उनकी यात्रा की सार्थक शुरुआत हुई है। सिंगापुर के पीएम ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। वॉन्ग तीन दिनों की यात्रा पर मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे। बुधवार को वह अपनी पत्नी लू जे लुई के साथ राजघाट गए और वहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।