Highlights

नई दिल्ली, 19 दिसंबर: संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने वंदे मातरम के साथ सदन की कार्यवाही समाप्त करने की घोषणा की। सत्र के समापन के बाद संसद भवन में एक अनौपचारिक माहौल देखने को मिला, जब विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के बीच चाय पर चर्चा हुई।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एक ही टेबल पर नजर आए। चाय पर हुई इस मुलाकात में नेताओं के बीच हल्की-फुल्की बातचीत हुई और कई बार ठहाके भी गूंजे। राजनीतिक मतभेदों से इतर यह दृश्य संसद के गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा बुलाई गई इस बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य शीतकालीन सत्र के दौरान हुई कार्यवाही की समीक्षा और भविष्य में संसदीय कामकाज को और बेहतर बनाने पर विचार करना बताया गया।

सूत्रों के अनुसार, चाय पर हुई बातचीत में संसद की कार्यप्रणाली, लोकतांत्रिक मर्यादाओं और जनहित से जुड़े मुद्दों पर अनौपचारिक चर्चा हुई। नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल यह संकेत देता दिखा कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद संवाद और सहमति की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है।

शीतकालीन सत्र के समापन के साथ ही अब सभी दल आगामी राजनीतिक गतिविधियों और अगले संसदीय सत्र की तैयारियों में जुटने की तैयारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *