नई दिल्ली, 25 जुलाई : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज एक ओबीसी महासम्मेलन में हिस्सा लेते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के साथ न्याय नहीं कर रही और सामाजिक न्याय के मुद्दों से भाग रही है। खड़गे ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस बहुत करीब थी सरकार बनाने के। उन्होंने कहा, “अगर हमें 30 सीटें और मिल जातीं, तो आज कांग्रेस की सरकार होती।” खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने यह चुनाव सामाजिक न्याय और पिछड़ों के हक के मुद्दे पर लड़ा था।

पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए खड़गे ने कहा, “मोदी झूठों के सरदार हैं। उन्होंने हर मुद्दे पर झूठ बोला है, दो करोड़ नौकरी, काला धन, एमएसपी, ओबीसी की आय बढ़ाने तक सभी वादे झूठे निकले।” खड़गे ने यहां तक कहा कि “जो प्रधानमंत्री झूठ बोलता है, वह देश का भला नहीं कर सकता।” खड़गे ने कहा, “आएएसएस और भाजपा जहर की तरह हैं। अगर कोई उस जहर को चखता है, तो उसका सफाया तय है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे एकजुट रहें, क्योंकि भाजपा लोगों को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है। खड़गे ने राहुल गांधी की भी तारीफ की और कहा, “राहुल गांधी ऊंची जाति से होने के बावजूद पिछड़े, दलित और आदिवासी समाज की आवाज उठाते हैं। ऐसे नेता के साथ सबको खड़ा होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सभी वर्गों के लिए लड़ते हैं और यही कांग्रेस की विचारधारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *