नई दिल्ली, 15 अप्रैल: दिल्ली मेट्रो का रिंग बनने की ओर एक कदम और बढ़ गया है। चौथे चरण की लाइन तो इस साल के अंत तक पूरी होगी लेकिन तीन स्टेशन बनकर तैयार जरूर हैं। पिंक लाइन पर ये स्टेशन मजलिस पार्क से जगतपुर गांव के हैं और इन्हें अगले महीने तक जनता को समर्पित करने की तैयारियां चल रही हैं। हां, रिंग मेट्रो बनने के बाद साल के अंत मेट्रो एक नया इतिहास जरूर दर्ज करेगी।

मजलिस पार्क से मौजपुर तक इस लाइन पर काम चल रहा है और लाइन पूरी होने पर यह मौजपुर से शुरू होकर मौजपुर पर ही खत्म होगी यह एक तरीके से रिंग रोड की तरह ही रिंग मेट्रो लाइन बन जाएगी। इसी पिंक लाइन पर अब मजलिस पार्क से जगतपुर गांव तक आवाजाही जल्द जरूर शुरू हो जाएगी।

बता दें कि पिंक लाइन को चौथे चरण में मजलिस पार्क से मौजपुर तक बढ़ाया गया है और इसी नए हिस्से पर तीन नए स्टेशन बुराड़ी, जड़ौदा माजरा और जगतपुर गांव बन कर तैयार हो चुके हैं। ये तीनों एलिवेटेड स्टेशन हैं जो उत्तरी दिल्ली की घनी आबादी वाले इलाकों में हैं। जगतपुर से आगे सूरघाट होते हुए मेट्रो यमुना को पार करेगी और वहां से आगे सोनिया विहार, खजूरी खास, भजनपुरा और यमुना विहार होते हुए मौजपुर, बाबरपुर तक जाएगी।

जगतपुर से बाबरपुर तक के हिस्से को बनने में अभी करीबन 5 से 6 महीने का वक्त लगेगा। इस हिस्से पर भजनपुरा और यमुना विहार के बीच वजीराबाद रोड पर डबल डेकर फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इसमें सडक़ यातायात के साथ मेट्रो चलेगी। चौथे चरण में जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम के बीच जो नई लाइन बनाई जा रही है उसके शुरू होने के बाद मजलिस पार्क का स्टेशन भी एक इंटरचेंज स्टेशन बन जाएगा।

जहां से उत्तरी दिल्ली, सेंट्रल व नई दिल्ली के लिए मेट्रो मिलेगी। मेट्रो के सूत्रों की माने तो इन तीन स्टेशनों को खोलने के लिए मेट्रो संरक्षण आयुक्त का दौरा हो चुका है और अब उम्मीद है कि मंजूरी मिलते ही इसी महीने के आखिर तक या अगले महीने की शुरूआत में इस लाइन को शुरू किया जा सकता है। बता दें कि 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन पर अभी 38 स्टेशन है और जब पूरी तरह शुरू हो जाएगी तब यह 71 किलोमीटर से अधिक दूरी व 46 स्टेशन वाली लाइन होगी। पिंक लाइन के इस एक्सटेंशन में 12 किलोमीटर से ज्यादा का रूट जोड़ा जा रहा है जिसमें 8 नए स्टेशन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *