हैदराबाद, 17 सितंबर : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रोकने के लिए हस्तक्षेप किया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के कारण स्थगित नहीं हुआ था, बल्कि पाकिस्तान की बार-बार की गई अपील के चलते अस्थायी रूप से रोका गया। हैदराबाद मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राजनाथ ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में भारत पर कोई आतंकी हमला हुआ तो ऑपरेशन सिंदूर दोबारा शुरू होगा।
रक्षा मंत्री ने कहा, कुछ लोग सवाल करते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम किसी के हस्तक्षेप से हुआ। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि आतंकवादियों पर कार्रवाई किसी के दबाव से नहीं रोकी गई। कुछ लोग दावा करते हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन रुकवाया। यह बिल्कुल गलत है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भी स्पष्ट किया है कि भारत किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करता। डार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत का हमेशा यही रुख रहा है कि यह मामला द्विपक्षीय है। अजहर के परिवार के लोग मारे गए रक्षा मंत्री ने कहा, भारतीय मिसाइल हमलों से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिजनों की मौत हुई थी, जिसकी पुष्टि खुद जैश के एक कमांडर ने की है। इस संबंध में वीडियो भी सामने आ चुका है।
आज का भारत किसी के कहने पर नहीं चलता
राजनाथ सिंह ने कहा, पिछले एक दशक में भारत ने बार-बार यह साबित किया है कि वह किसी भी चुनौती का जवाब देने में सक्षम है। 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक और इस साल ऑपरेशन सिंदूर इस बात के प्रमाण हैं कि भारत शांति को न मानने वालों को जवाब देना जानता है। उन्होंने कहा, आज का भारत किसी के कहने पर नहीं चलता। वह अब अपनी दिशा खुद तय करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत इतना मजबूत हो चुका है कि अब कोई भी ताकत उसकी संप्रभुता को चुनौती देने की हिम्मत नहीं कर सकती। रजाकारों की हिंसा की तुलना आतंकी हमले से की हैदराबाद मुक्ति दिवस पर बोलते हुए रक्षा मंत्री ने निजाम समर्थक रजाकारों की हिंसा को भी याद किया और उसकी तुलना पहलगाम आतंकी हमले से की।
उन्होंने कहा, 1948 में सरदार पटेल ने रजाकारों की साजिश को नाकाम किया था, आज भी पाकिस्तान के आतंकवाद को भारत नाकाम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब हम रजाकारों की बात करते हैं तो यह किसी समुदाय के खिलाफ नहीं बल्कि उस सोच के खिलाफ है, जो भारत की आत्मा और सर्वधर्म समभाव की भावना के खिलाफ है। राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। इससे पहले राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और केंद्रीय बलों की परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरदार पटेल की एक प्रतिमा का भी अनावरण किया।