रावलपिंडी।पाकिस्तान के सेना प्रमुख (COAS) जनरल आसिम मुनीर की बेटी महनूर की शादी 26 दिसंबर को उनके फर्स्ट कजिन अब्दुल रहमान के साथ संपन्न हुई। यह विवाह समारोह रावलपिंडी स्थित पाकिस्तान आर्मी के जनरल हेडक्वार्टर (GHQ) में बेहद निजी और सीमित मेहमानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, विवाह समारोह को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य और चुनिंदा लोग ही शामिल हुए। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच रस्में पूरी की गईं। सार्वजनिक या राजनीतिक हस्तियों की व्यापक मौजूदगी की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि दूल्हा अब्दुल रहमान जनरल आसिम मुनीर के भाई के बेटे हैं, यानी यह शादी पारिवारिक रिश्तों के दायरे में हुई। पाकिस्तान में ऐसे विवाह सामाजिक रूप से स्वीकार्य माने जाते हैं और कई परिवारों में यह परंपरा रही है।
हालांकि, इस विवाह को लेकर न तो इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) और न ही सेना की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी किया गया है। इसके बावजूद, यह खबर सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां लोग सेना प्रमुख के पारिवारिक आयोजन को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
गौरतलब है कि जनरल आसिम मुनीर मौजूदा समय में पाकिस्तान की सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में गिने जाते हैं। ऐसे में उनके परिवार से जुड़ी किसी भी निजी घटना पर देश-विदेश की नजरें टिकी रहती हैं।