मुंबई, 18 जुलाई : मुंबई पुलिस ने पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के अपने वतन नहीं लौटने पर भारत में 26 नवंबर 2008 की तरह आतंकवादी हमला किए जाने की धमकी देने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यातायात नियंत्रण कक्ष को एक अज्ञात व्यक्ति ने पिछले सप्ताह फोन कर धमकी दी थी कि अगर सीमा हैदर अपने वतन नहीं लौटी, तो मुंबई के 26 नवंबर 2008 के आतंकवादी हमले जैसा हमला भारत में किया जाएगा।
उसने कहा था कि इस हमले के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जिम्मेदार होगी। अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाला व्यक्ति उर्दू में बात कर रहा था। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस ने धमकी भरे इस फोन कॉल को लेकर जांच शुरू की। अधिकारी ने बताया कि मुंबई यातायात पुलिस द्वारा दर्ज की गई एक शिकायत के बाद संबंधित प्रावधानों के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सोमवार को वर्ली पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि मामले को अपराध शाखा को सौंप दिया गया है और जांच जारी है। एक अधिकारी ने पहले बताया था कि यह फोन एक ऐप के माध्यम से किया गया था और पुलिस कॉलर के आईपी एड्रेस के बारे में पता लगाने की कोशिशों में जुटी है। पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा निवासी अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी करने के लिए हाल में भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई थी।
दोनों की ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के दौरान दोस्ती हुई थी। पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रहने के सिलसिले में सीमा (30) और सचिन (25) को गिरफ्तार किया था, लेकिन उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक अदालत ने उन्हें सात जुलाई को जमानत दे दी थी। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने हैदर और मीणा से सोमवार और मंगलवार को पूछताछ की। पाकिस्तानी महिला से पूछताछ ऐसे समय में की गई है, जब ग्रेटर नोएडा में एक दक्षिणपंथी समूह ने धमकी दी है कि अगर अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली सीमा हैदर को 72 घंटों के भीतर देश से बाहर नहीं निकाला गया तो वह विरोध प्रदर्शन करेगा।