आगरा, 21 अगस्त: वाराणसी से मथुरा की यात्रा के दौरान रविवार को कोटा-पटना एक्सप्रेस (13237) में स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण दो यात्रियों की मौत हो गई और छह अन्य बीमार पड़ गए। आगरा के रेलवे अधिकारियों को यात्रियों के बिगड़ते स्वास्थ्य के संबंध में एक कॉल मिली। ट्रेन के आगरा कैंट स्टेशन पहुंचने पर चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। ये यात्री गैर वातानुकूलित शयनयान कोच संख्या एस-2 में यात्रा कर रहे थे। हालांकि यात्रियों की मृत्यु का स्टीक कारण अभी भी निर्धारित नहीं किया है।
आगरा रेलवे आगरा मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया है कि डिहाइड्रेशन के चलते मरीजों की जान गई है। पुलिस के मुताबिक 90 लोगों का जत्था छत्तीसगढ़ से तीर्थयात्रा के लिए ट्रेन से रवाना हुआ था। जत्थे में शामिल कुछ लोग असहज महसूस करने लगे। इनमें से दो लोगों की हालत बिगड़ने पर मौत हो गई, जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर हो गई। इसके चलते ट्रेन में चीख-पुकार मच गई। इनमें से पांच लोगों को आगरा के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि एक मरीज को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।