पटना, 10 अगस्त : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार रविवार शाम को एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे, जिसके साथ ही उनके राजनीति में प्रवेश करने की अटकलें मजबूत हो गई हैं।
रविवार शाम को होने वाले ‘निशांत संवाद’ की घोषणा करते पोस्टर नीतीश की अगुवाई वाली पार्टी जद (यू) के कार्यालय के आसपास देखे गए।
पोस्टर के अनुसार, निशांत कुमार ”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं पर अपने विचार साझा करेंगे।”
इस साल होली के आसपास निशांत के पार्टी में आने की अटकलें तेज हो गई थीं, जब वह अपने पिता की उपलब्धियों का जिक्र करके जनता से उन्हें फिर से सत्ता में लाने के लिए वोट देने का आग्रह कर रहे थे।
शहर में जगह-जगह लगे पोस्टर में निशांत को जद(यू) की ”नई उम्मीद” बताया गया और मीडिया के एक वर्ग में आई खबरों में कहा गया था कि आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें हरनौत से चुनाव लड़ाने की योजना बनाई जा रही है, जिस सीट का प्रतिनिधित्व कई दशक पहले उनके पिता ने किया था।