नालंदा, 14 दिसंबर: बिहार के नालंदा जिले में भू-माफिया द्वारा सरकारी जमीन की अवैध बिक्री किए जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग मिलकर सरकारी भूमि को निजी बताकर बेच रहे हैं। इस पूरे मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
ग्रामीणों के अनुसार, जमीन खरीदने के लिए आने वाले लोगों की भाषा और बोली बिहार की नहीं लगती। वे अक्सर देर रात इलाके में पहुंचते हैं और सुबह होने से पहले गायब हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि इन गतिविधियों से किसी बड़ी साजिश या अवैध कारोबार की आशंका गहराती जा रही है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि भू-माफिया जमीन की घेराबंदी कर उसे निजी संपत्ति बताने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ जगहों पर अस्थायी निर्माण और माप-जोख का काम भी रात के अंधेरे में किया गया है। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
वहीं, संबंधित राजस्व और प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस तरह की किसी अवैध बिक्री की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। अधिकारियों ने दावा किया कि यदि शिकायत लिखित रूप में आती है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, प्रशासन की निष्क्रियता और बाहरी लोगों की संदिग्ध आवाजाही से स्थानीय लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि सरकारी जमीन को बचाया जा सके और इलाके में सुरक्षा बहाल हो।