06 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित है नव दिवसीय श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ

सारण/ तरैया, 05 जुलाई: प्रखण्ड के अरदेवा-जिमदहा गांव के समीप नारायणी तट स्थित नारद बाबा के आश्रम पर 06 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित नव दिवसीय श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इसकी जानकारी यज्ञ समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष हरि शंकर सिंह व सचिव धनवीर कुमार सिंह विक्कू ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रसिद्ध संत श्री श्री १०८ श्री नारद बाबाजी महाराज के आश्रम नारायणी तट पर 06 जुलाई शनिवार से 15 जुलाई सोमवार तक नव दिवसीय श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ का आयोजन किया गया हैं। यज्ञ में देश के प्रसिद्ध कथा वाचक डॉ साध्वी प्रज्ञा भारती द्वारा प्रतिदिन संध्या 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक श्री माँ भगवती देवी कथा का प्रवचन होगा एवं उसके बाद रात्रि में वृन्दावन के कलाकारों द्वारा रामलीला व दिन में 11:30 बजे से रासलीला का कार्यक्रम होगा। यज्ञ में दूर-दराज से साधु-संतों के अलावे काफी संख्या में श्रद्धालु-भक्तों का आगमन हो रहा हैं। जिनके लिए अतिथिशाला एवं भण्डारे का आयोजन किया गया हैं।

वहीं उक्त स्थल पर नवनिर्मित मंदिर में माँ भगवती भवानी की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित यज्ञ के लिए 06 जुलाई शनिवार की सुबह 07 बजे से कलशयात्रा सह शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो कि नारद बाबा के आश्रम स्थित नारायणी नटी से पवित्र जलभरी कर अरदेवा, जिमदहा, गांव का भ्रमण कर यज्ञ स्थल पर पहुचेगी और उसके बाद यज्ञाचार्य बुद्धि सागर मिश्र जी बनारस (काशी) एवं अन्य आचार्य के द्वारा विधिवत श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ प्रारंभ होगी।

यज्ञ में मुख्य रूप से प्रत्यूष प्रकाश उर्फ राहुल सिंह, धनंजय कुमार सिंह भीम, पंकज कुमार सिंह इनई, पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह, विकास सिंह, कपूर सिंह, उपेंद्र सिंह, नीरज सिंह, आशीष कुमार छोटू, मनीष कुमार, गोलू सिंह, मिथिलेश सिंह, अशोक राय, अमलेश सिंह, उमाशंकर सिंह, दिनेश सिंह, मनोज सिंह, डीएन सिंह, रौशन सिंह, देव कुमार सिंह, सुनील तिवारी, संजीव चौबे, समेत सभी कमिटी के अध्यक्ष, सचिव और सदस्य काफी सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *