Highlights

नई दिल्ली। नव वर्ष 2026 की पहली सुबह दिल्ली-एनसीआर में आस्था, श्रद्धा और विश्वास के रंग में रंगी नजर आई। कड़ाके की ठंड के बावजूद राजधानी दिल्ली सहित नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर पहुंचे और नए साल की शुरुआत सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ की।

नए साल के पहले दिन सुबह से ही प्रमुख मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवाला देवी मंदिर में विशेष रौनक रही, जहां तड़के से ही श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचने लगे। मंदिर परिसर “जय माता दी” के जयकारों से गूंजता रहा। सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए पुलिस तथा मंदिर प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे।

इसके अलावा हनुमान मंदिर (कनॉट प्लेस), लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) छतरपुर मंदिर, काली बाड़ी मंदिर और इस्कॉन मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने पूजा-अर्चना कर अपने परिवार और समाज के लिए खुशहाली की प्रार्थना की।

एनसीआर के शहरों में भी दिखी आस्था की झलक

नोएडा के सेक्टर-62 स्थित मंदिरों, गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर और फरीदाबाद के प्रमुख धार्मिक स्थलों में भी नव वर्ष पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। कई मंदिरों में विशेष आरती, हवन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

श्रद्धालुओं का कहना था कि नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन से करने से पूरे वर्ष सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। एक भक्त ने कहा, “हर साल हम नए साल की शुरुआत मंदिर जाकर करते हैं, ताकि पूरा साल शांति और सफलता से भरा रहे।”

सुरक्षा और व्यवस्था चाक-चौबंद

भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। मंदिरों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा, वहीं यातायात को सुचारु रखने के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की गई।

कुल मिलाकर, नव वर्ष 2026 की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में उत्सव और आस्था के अनूठे संगम के साथ हुई, जहां लोगों ने भक्ति के साथ नए साल का स्वागत किया और बेहतर भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *