नई दिल्ली ,19 अप्रैल: अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज पंडित ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) और मुख्यमंत्री को एक ज्ञापना सौंपा है।
ज्ञापना में मनोज पंडित ने अनुराग कश्यप पर ब्राह्मण समाज की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कश्यप की फिल्मों और सार्वजनिक बयानों में ब्राह्मणों को गलत तरीके से चित्रित किया गया है, जिससे समाज में उनकी छवि धूमिल हुई है।
महासभा के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने LG और मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने और अनुराग कश्यप के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से समाज में विद्वेष और गलत संदेश फैलता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
मनोज पंडित ने यह भी कहा कि अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा सभी समुदायों का सम्मान करती है, लेकिन किसी को भी ब्राह्मण समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो महासभा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।