मुंबई, 16 दिसंबर: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के बाद से ही फिल्म को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों की ओर से खूब सराहना मिल रही है। यही नहीं, बॉलीवुड के कई सितारे भी खुलकर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का नाम भी जुड़ गया है।
श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर ‘धुरंधर’ की तारीफ करते हुए न सिर्फ फिल्म की कहानी और अभिनय को सराहा, बल्कि अभिनेत्री यामी गौतम के खिलाफ हो रही आलोचनाओं पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। श्रद्धा ने बिना किसी का नाम लिए यामी को निशाना बनाने वालों को आड़े हाथों लिया और कहा कि इंडस्ट्री में मेहनत और टैलेंट को नजरअंदाज करना गलत है।
‘स्त्री’ फेम श्रद्धा ने अपने बयान में बॉलीवुड की उस सोच पर सवाल उठाए, जहां कभी-कभी निजी पूर्वाग्रहों के चलते कलाकारों की मेहनत को कमतर आंकने की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा कि ‘धुरंधर’ जैसी फिल्मों की सफलता इस बात का सबूत है कि दर्शक अब कंटेंट और दमदार अभिनय को ही प्राथमिकता देते हैं।
गौरतलब है कि रणवीर सिंह और यामी गौतम की केमिस्ट्री को फिल्म में खासा पसंद किया जा रहा है। ‘धुरंधर’ की सफलता के बीच श्रद्धा कपूर का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कई फैंस उनके समर्थन में सामने आ रहे हैं।
फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता और सितारों के समर्थन से साफ है कि ‘धुरंधर’ न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि बॉलीवुड के भीतर भी चर्चा का केंद्र बनी हुई है।