चेन्नई, 11 जून : तमिलनाडु के थूथुकुडी लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की सांसद कनिमोई को पार्टी के संसदीय दल की नेता चुना गया है। द्रमुक ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
कनिमोई श्रीपेरुंबुदूर के सांसद टी आर बालू की जगह लेंगी। बालू लोकसभा में द्रमुक के नेता बने रहेंगे।
द्रमुक के अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने सोमवार को यहां एक बयान में कहा कि चेन्नई मध्य निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले दयानिधि मारन लोकसभा में पार्टी के उपनेता होंगे।
नीलगिरी निर्वाचन क्षेत्र से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा लोकसभा में सचेतक की भूमिका निभाएंगे जबकि तिरुचि एन शिवा को राज्यसभा में द्रमुक का नेता नियुक्त किया गया है।
बयान के मुताबिक, द्रमुक व्यापार संघ यूनियन एलपीएफ के महासचिव एम. शनमुगम राज्यसभा में पार्टी के उपनेता होंगे, वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता पी विल्सन राज्यसभा में पार्टी के सचेतक होंगे। पार्टी ने बताया कि अरक्कोणम से सांसद एस जगतरक्षगणन दोनों सदनों में द्रमुक के कोषाध्यक्ष होंगे।