25 दिसंबर, नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन कोहरे से राहत देखने को मिली। गुरुवार सुबह राजधानी और आसपास के इलाकों में दिन की शुरुआत अपेक्षाकृत साफ मौसम के साथ हुई, जिससे विजिबिलिटी सामान्य बनी रही और सड़क व हवाई यातायात पर कोहरे का खास असर नहीं पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार, हवा की गति में मामूली बढ़ोतरी और तापमान में स्थिरता के कारण घना कोहरा नहीं छाया। इससे लोगों को सुबह के समय राहत मिली और दैनिक गतिविधियां सामान्य रूप से चलती रहीं।
वहीं, वायु गुणवत्ता में भी बीते दिनों की तुलना में थोड़ा सुधार दर्ज किया गया है। हालांकि, GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) के कुछ प्रतिबंध हटने के बावजूद प्रशासन ने साफ किया है कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सख्ती जारी रहेगी। निर्माण कार्यों, वाहनों के उत्सर्जन और औद्योगिक गतिविधियों पर निगरानी बनाए रखी जाएगी।
प्रशासन और विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में मामूली बदलाव से अस्थायी राहत जरूर मिली है, लेकिन सर्दियों के मौसम को देखते हुए आने वाले दिनों में प्रदूषण और कोहरे की स्थिति पर लगातार नजर रखना जरूरी होगा।