नई दिल्ली/द्वारका,23 अगस्त: स्वदेशी जागरण मंच के तत्त्वधान मे आयोजित कार्यक्रम स्वदेशी मेला इस वर्ष 7 से 13 अक्टूबर तक द्वारका के सी.सी.आर.टी ग्राउंड में लगेगा।
स्वदेशी मेला के मीडिया प्रभारी नीलेन्द् पाठक ने बताया कि मेला कमेटी की बैठक रविन्द्र सोलंकी मेला संयोजक की अध्यक्षता मे सी.सी. आर.टी प्रांगण मे हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त करते हुए मेला 7 से 13 अक्टूबर सात दिवसीय अंतरराज्यीय मेला का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया।
इस अवसर पर मेला सचिव योगेश सैनी, व नवीन गर्ग ने गत वर्ष की रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रांत सयोजक डॉ मंजीत सिंह ने मेला का प्रारूप रखा, इस अवसर पर कमेटी के प्रदीप तयाल, डॉ मनोज तिवारी, प्रमोद कुमार, सी.ए हितेंद् गुप्ता,संजय कुमार, श्री मति मधुराज, रविंद अग्रवाल, नितिन शर्मा, अनिल यादव आदि उपस्थित थे।