नई दिल्ली, 01 सितंबर : राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में सोमवार दोपहर बरसात हुई। इससे पहले यहां बादल गरजने एवं मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना के चलते ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया था।दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.8 डिग्री सेल्सियस कम है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है जबकि आर्द्रता 90 फीसदी रही। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में राजधानी में 399.8 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गयी, जो पिछले 15 सालों में इस महीने की सबसे ज़्यादा बारिश है। पिछली बार 2010 में दिल्ली में इससे अधिक बारिश (455.8 मिमी) हुई थी।
पिछले महीने की बारिश अगस्त 2024 के 390.3 मिमी से भी ज़्यादा रही, जो 17 बरसाती दिनों में हुई थी और दीर्घकालिक औसत से 67 प्रतिशत अधिक थी। इस साल, अगस्त में 14 दिन बारिश हुई और कुल मिलाकर मौसमी औसत से ज़्यादा बारिश हुई। इसके विपरीत, अगस्त 2023 में केवल 91.8 मिमी बारिश हुई, जबकि 2022 में 41.6 मिमी और 2021 में 237 मिमी बारिश दर्ज की गयी थी।
दिल्ली में इस साल जून में सामान्य से तीन गुना (243.3 मिमी) और जुलाई में लगभग सामान्य (203.7 मिमी) बारिश हुई। जून से अब तक 750 मिमी से अधिक बारिश होने के साथ, शहर पहले ही अपने मौसमी मानसून औसत को पार कर चुका है और 774.4 मिमी के वार्षिक वर्षा के आंकड़े की ओर बढ़ रहा है। अपराह्न दो बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 60 रहा जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।