Headline
राम मंदिर देखने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी, ताजमहल को पीछे छोड़ा
वाराणसी में सपा का जोरदार प्रदर्शन, गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर मचा बवाल
लालू-नीतीश का उद्देश्य समाज को बांटकर राजनीति करना : प्रशांत
संभल में एएसआई का सर्वे: कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची टीम, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण, इलाके की सफाई शुरू
अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किल: एलजी ने ईडी को आप संयोजक के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी
गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बसपा ने किया 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान
पीएफ धोखाधड़ी के आरोपों के बाद पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
‘आप’ के पूर्व विधायक सुखबीर सिंह दलाल ने थामा भाजपा का दामन
जयपुर में गैस टैंकर में आग लगने से हुए हादसे में मृतकों की संख्या 14 पहुंची

दिल्ली में रविवार तक सभी स्कूल-कॉलेज, विश्वविद्यालय रहेंगे बंद : केजरीवाल

नई दिल्ली, 13 जुलाई : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद सभी स्कूलों-कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के साथ-साथ दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों को रविवार तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है।

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में गुरुवार को डीडीएमए की बैठक में यमुना में बढ़ते जल स्तर को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। श्री केजरीवाल ने निर्णयों की जानकारी देते हुए आज बताया कि यमुना का जल स्तर अभी बढने की संभावना है इसलिए आवश्यक सेवाओं को छोड़कर दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों को रविवार तक बंद करने का आदेश दिया गया है। सभी कर्मचारी रविवार तक घर से ही काम करेंगे। प्राइवेट संस्थानों को भी एडवाइजरी जारी कर अधिक से अधिक वर्क फ्राॅम होम करने की अपील की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को बंद करना पड़ा है। इससे 25 फीसद पानी का प्रोडक्शन कम हो गया है। दिल्ली सरकार पानी की राशनिंग कर रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी की काफी ज्यादा किल्लत होने वाली है। तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने से दिल्ली की पानी उत्पादन क्षमता 25 फीसद तक कम हो गई है। दिल्ली के लोगों को एक-दो दिन पानी की दिक्कत हो सकती है। दिल्ली के अंदर प्रवेश करने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। सिर्फ आवश्यक सेवाएं देने वाले भरी वाहनों को ही दिल्ली में आने दिया जाएगा। राहत केंद्रों में शौचालय और बॉथरूम की काफी दिक्कत आ रही थी क्योंकि कांवड़ के भी काफी कैंप लगे हैं, वहां भेज दिए गए हैं। राहत केंद्रों को अब स्कूलों में शिफ्ट किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बने राहत केंद्रों में करीब 20 हजार लोग हैं। 50 से अधिक नावों का इंतजाम किया गया है। अगर जरूरत पड़ेगी तो और नावों का इंतजाम कर दिया जाएगा। हथिनी कुंड बैराज में जितना पानी आ रहा है वह उनको छोड़ना ही पड़ रहा है, क्योंकि वहां पर कोई रिजर्वायर नहीं है। इससे संभावना है कि आज शाम तक यमुना का जल स्तर थोड़ा और ऊपर तक पहुंचेगा। इसके बाद संभावना जतायी गयी है कि जल स्तर नीचे जाना शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top