नई दिल्ली, 06 जुलाई: दिल्ली में बृहस्पतिवार को सुबह बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है।

मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे कई स्थानों पर जलभराव की समस्या हुई और यातायात भी बाधित हो गया। शहर में बुधवार से पांच मिलीमीटर बारिश हुई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शहर और इसके निकटवर्ती इलाकों में पिछले कुछ दिन में और बारिश होने का अनुमान जताया है।

शहर में अधिकतम तापमान बृहस्पतिवार को करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 81 (संतोषजनक) दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।

विभाग के बुलेटिन के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 83 प्रतिशत दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *